पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए कांग्रेस की पूर्व महिला विधायक (Ex MLA) को नशा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि पूर्व विधायक नशे की बड़ी कारोबारी है एवं इस गिरफ्तारी के बाद पंजाब में नशे के एक बड़े नैटवर्क का पर्दाफाश किया गया है।
सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि सत्कार कौर को ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की जांच चल रही है। दोनों आरोपियों से मौके पर 100 ग्राम हेरोइन की रिकवरी हुई है। सत्कार कौर गहरी 2017 से 2022 तक कांग्रेस के सरकार में विधायक रही है।
