लुधियाना (5 नवंबर)
पुलिस ने स्थानीय नेताओं पर पेट्रोल बम हमलों के आरोप में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 4 लोगों को गिरफ्तार किया: ‘मास्टरमाइंड विदेश में बैठे’ | लुधियाना पुलिस ने मंगलवार को खालिस्तान-समर्थक प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है, जिसमें पंजाब स्थित उसके चार गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चारों लोगों ने लुधियाना में शिव सेना (हिंद) और शिव सेना (भारतवंशी) के नेताओं को पेट्रोल बम से निशाना बनाया।
