जालंधर, माहिलपुर 14 नवंबर, 2024 जनअधार न्यूज़ By Ritesh Sharma
राजेश बाघा उपाध्यक्ष भाजपा पंजाब और पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पंजाब संत बाबा हीरा जी महाराज उदासीन डेरे में नतमस्तक हुए। इस मौके पर उन्होंने सर्वमंगल की कामना की। उनके साथ भाजपा नेता मौजूद रहे। और डेरा संत बाबा हीरा जी महाराज उदासीन में वर्तमान गद्दी नशीन संत जसविंदर सिंह जी से आशीर्वाद आशीर्वाद लिया।
