महानगर के युवा उद्यमी व समाजसेवी तरुण जैन को सनातन धर्म सभा (रजि) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सर्वसमिति से सुनील अग्रवाल को प्रधान मनोनीत किया गया है जिन्होंने अपनी टीम में सभा में 6 वर्ष से सक्रिय युवा साथी तरुण जैन को उपाध्यक्ष लिया है। इस सभा के अंतर्गत एस.डी. कमला लोहटिया कॉलेज, शांति घाट श्मशान केंद्र, एस.डी. गर्ल्स स्कूल, जस्सा मल ढांडा स्कूल, बोनी माई मंदिर ट्रस्ट आती है। अपनी इस नियुक्ति पर तरुण जैन ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे एवं सभा के उत्थान व समाज- प्रति अपने फर्ज़ को पूरा करने हेतु तन-मन-धन से पूरी सेवा करेंगे। यह सभा वर्ष 1918 से रजिस्टर्ड है।
