भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “… 1984 में कांग्रेस के लोगों ने जिन्दा सिखों के गलों में टायर डालकर मौत का तांडव किया था… कांग्रेस ने उन सभी को प्रोत्साहित किया था… प्रधानमंत्री मोदी ने SIT का गठन किया और कांग्रेस के अत्याचारी हत्यारों के नाम सामने लाए गए… सज्जन कुमार को 2 आजीवन कारावास की सजा हुई है… इसी तरह बाकी दोषियों पर भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए… इससे हजारों और लाखों लोगों को राहत मिली है…”

Posted inNews