जालंधर (19 दिसंबर) : नगर निगम चुनावों के लिए पंजाब में 21 तारीख को वोटें डाली जाएगी,आज शाम 5 बजे इसके लिए चुनाव प्रचार थम गया ,लेकिन इससे पहले हर वार्ड के हर उम्मीदवार द्वारा अपना दमखम दिखाया गया।
इसी के चलते वार्ड नं 43 से आप उम्मीदवार सुनीता टिक्का के पक्ष में पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने चुनाव प्रचार करते हुए वार्ड निवासियों से सुनीता टिक्का के लिए वोट मांगी।
मोहिंदर भगत ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप सुनीता टिक्का को जिताएं आपके इलाके की हर समस्या का समाधान वह खुद करवाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार आम आदमी पार्टी की है इसलिए पार्षद तथा मेयर भी आम आदमी पार्टी के ही होने चाहिए ताकि वह अपने वार्ड की समास्याओं का समाधान करवा सकें तथा वार्ड को विकसित वार्ड बना सकें।
