कांग्रेस तुष्टिकरण एवम वोट बैंक की खातिर वक्फ बोर्ड के क्रांतिकारी सुधारो का विरोध कर रही: चुग

कांग्रेस तुष्टिकरण एवम वोट बैंक की खातिर वक्फ बोर्ड के क्रांतिकारी सुधारो का विरोध कर रही: चुग

कांग्रेस और कुछ विपक्षी दल भू माफियाओं को खुश करने के लिए जरूरतमंद गरीब, मुस्लिम एवम महिलाओं का विरोध कर रहे : चुग |

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज नए वक्फ कानून पर कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा भ्रामक और गुमराह पूर्ण बयानबाजी करने पर कड़ी निंदा की , ज्ञात रहे कि केन्द्र की मोदी सरकार कल सदन में केन्द्रीय वक्फ बोर्ड में सुधार करने को लेकर एक नया बिल लायी है यह बिल फ़िलहाल सदन की संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया है l

चुग ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकर के कार्यकाल में सच्चर कमेटी अल्पसंख्यकों की स्थिति जांचने के लिए बनाई गयी थी जिसकी सिफारिशों के आधार पर ही यह सुधारवादी बिल लाया गया है ,यह मोदी सरकार का एक सुधारवादी कदम है इससे वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता लाना और महिलाओं को इन बोर्ड में शामिल करना भी उद्देश्य है।
चुग ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सहित विपक्ष न सच्चर कमेटी की सिफ़ारिशो को लागु कर पाया कांग्रेस केवल तुस्टीकरण की पराकाष्ठा पर चलते हुए वक्फ बोर्ड के इन क्रन्तिकारी सुधारों का विरोध कर रहा है | चुग ने जो इस बिल का विरोध कर रहे हैं उनसे सवाल करते हुए कहा कि उन्हें सपष्ट करना चाहिए क्या वक्फ बोर्ड को कानून के दायरे में लाना गलत है | क्या महिलाओं को अधिकार एवं प्रतिनिधितव देना गलत है ,क्या गरीब मुस्लिमो को अधिकार देना गलत है ?केवल कुछ दल और नेता राजीतिक भूख के चलते भू माफियाओ और जेहाद्माफियाओं को खुश करने के लिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं | कांग्रेस देश में कभी जाति तो कभी धर्म के नाम पर उन्माद पैदा करना चाहता है ,कांग्रेस ने उन्हें वोट बैंक समझा ,मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य किया है और उसका सकारातमक प्रतिफल आज धरातल पर दिखाई दे रहा है l

चुग ने आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर बोलते हुए कहा कि वे 10 लाख रुपये के मुचलके पर पासपोर्ट सरेंडर करवाकर सशर्त जमानत पर है वे दोष्मफ्त नहीं हुए हैं l मनिष सिसोदिया धोखाधड़ी ,जालसाजी के शराब घोटाले के अभियुक्त हैं और उन्हें हर सोमवार , गुरुवार थाने में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *