पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप सचमुच में किसान हितैषी है तो हरियाणा सरकार की तर्ज पर पंजाब के किसानों को 22 फसलों पर एमएसपी घोषित करें।
अगर आप अब भी ऐसा नहीं करते हैं तो इससे स्पष्ट हो जाएगा कि आप किसान हितैषी नहीं बल्कि किसानों के मुद्दों पर केवल राजनीति करने वाले सीएम हैं। डा. सुभाष शर्मा ने मान सरकार पर बरसते हुए कहा कि भगवंत मान ने वैसे तो बहुत तो शोर डाला था कि पंजाब सरकार एमएसपी के अंतर्गत आने वाली सभी 22 फसलों को एमएसपी की दर पर खरीदेगी, फिर अब क्या हो गया। अब तो आप रिकार्ड बहुमत के साथ प्रदेश के सीएम की कुर्सी संभाले हुए हैं तो फिर आप इस मामले में पीछे क्यों हट रहे हैं। पंजाब सरकार ने किसानों का केवल और केवल राजनीतिक फायदा ही उठाया है जबकि वास्तविकता यह है कि आपने सदैव किसानों को बरगलाया ही है। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सदैव किसानों को धरने प्रदर्शन और सड़कें जाम करने के लिए प्रोत्साहित किया है जबकि सरकार को चाहिए कि वह पंजाब के किसानों का भला सोचते हुए सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदे। सीएम मान कैबिनेट में इस संबंधी फैसला लें और विधानसभा में 22 फसलों पर एमएसपी देने का एक्ट पेश करें।